Reading time <1 Min
5 best electric scooters of 2022: पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है उन्ही सब के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर का एक सबसे अच्छा और सस्ता विकल्प बन कर सामने आया है। लगभग सारी मोटर कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के तरफ अग्रसर हो रही है।
2022 की 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (5 best electric scooters of 2022)
हमारे देश भारत में कई प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हर रेंज में उपलब्ध हैं अर्थात कुछ सस्ते हैं तो कुछ महंगे भी है। पर आज हम यहाँ जिन 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (5 best electric scooters of 2022) की बात करने वाले है वे सभी भारत में एक मिडिल क्लास फॅमिली की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के साथ उनके बजट में भी आता है ।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter)
2022 की 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (5 best electric scooters of 2022) में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) पहले नंबर पर आता है। ओला (Ola) की इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है, ओला S1 और ओला S1 प्रो (Ola S1 and Ola S1 pro)। अगर बात करे लुक की तो ओला S1 और ओला S1 प्रो (Ola S1 and Ola S1 pro) में कोई अंतर नहीं है पर इनके स्पेसिफिकेशन में काफी अंतर हो जाता है।

ओला (Ola) S1 को एक बार चार्ज करने पर यह 121 किलोमीटर की रेंज देती है और दूसरी तरफ Ola S1 Pro 181 किलोमीटर की रेंज देती है। यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है यह है की यह रेंज कंपनी द्वारा दवा किया गया है, पर वास्तविक में ग्राहक को उतनी रेंज नहीं मिल पाती है ।
अगर टॉप स्पीड में तुलना की जाय तो Ola S1 की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 3.6 सेकंड में प्राप्त कर लेती है, पर वही Ola S1 Pro की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 3 सेकंड में प्राप्त कर लेती है इस तरह ये 2022 में खरीदी जाने वाली एक बेहतरीन स्कूटर (5 best electric scooters of 2022) साबित हो सकती है। .

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube Electric Scooter)
TVS iQube Electric स्कूटर को काफी अत्याधुनिक तरीके से डिज़ाइन किया गया है और इसका लुक भी काफी आकर्षक है। Ola Electric स्कूटर की तुलना में इसकी रेंज और टॉप स्पीड थोड़ी कम है। TVS iQube Electric की रेंज 75 किलोमीटर की है इसके साथ हीं इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह 0 से 40 किलोमीटर की रफ़्तार मात्र 5 सेकंड में प्राप्त कर लेती है । इसमें तीन लिथियम आयन बैटरी जो की तीन साल या फिर 50,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है।
इसमें लगा बड़ा डैश बोर्ड इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देती है, इसके साथ इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, LED टेल लैंप और पर्याप्त स्टोरेज से लैस है। TVS iQube Electric स्कूटर की शोरूम कीमत 1,00,752 रूपए है।

हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन (Hero Electric Photon)
इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन कम बजट में एक अच्छा विकल्प है। यह केवल एक हीं वेरिएंट में उपलब्ध है जो की 5 रंगो में आती है। इसमें लगी मोटर की क्षमता 1200 W की है और इसके दोनों पहिये कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम (combined braking system) के साथ आते है ।
हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन (Hero Electric Photon) में दो ड्राइव मोड होते हैं, पावर और इकोनॉमी। कंपनी का दावा है की एक बार फुल चार्ज करने पर इकोनॉमी मोड में यह स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देगी पर वही पावर मोड में यह केवल 50 किलोमीटर का हीं रेंज दे पाएगी। इसके साथ हीं यह 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्रा 5 सेकंड प्राप्त कर लेती है।

इसमें क्लियर नाइट विजन के लिए पॉली कार्बोनेट हेड लैंप, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक और एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम भी शामिल हैं।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter)
शायद हीं ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने बजाज चेतक का नाम नहीं सुना होगा, अपने समय में यह काफी लोकप्रिय ब्रांड में से एक था। समय के साथ बजाज चेतक की लोकप्रियता कम होते गई थी पर अब कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पुनर्जीवित किया है।

बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट और 6 रंगों में लांच किया है, जिसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 1,39,316 रूपए है जिसमे 3800 वॉट की शक्तिशाली मोटर लगी हुई है। इसके दोनों पहिये कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आते हैं जिसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगी हुई है। इसकी बॉडी पैनल शीट मेटल की बनी हुई है जो की दिखने में काफी आकर्षक है।
इसकी रेंज 95 किलोमीटर है और इसकी बैटरी की लाइफ लगभग 70,000 किलोमीटर है अर्थात 70,000 किलोमीटर चलने के बाद इसके बैटरी की क्षमता कम होने लगती है। इसके अलावा, इसमें रिवर्स असिस्ट मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और ऑनबोर्ड इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Battery Management System-IBMS) जैसी कई आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध है।

बाउंस इंफिनिटी E1 (Bounce Infinity E1)
बाउंस इंफिनिटी E1 (Bounce Infinity E1) ब्रश्लेस DC मोटर द्वारा संचालित है जो की 83 Nm का टार्क उत्पन्न करती है जिसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटे है। इसके साथ हीं यह 0 से 40 किलोमीटर की रफ़्तार 8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इसमें लगी बैटरी 48V 39Ah रेटिंग की है जो की सामान्य सॉकेट से भी चार्ज हो सकती है और इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।
कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लांच किया है जो की 5 रंगो में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती कीमत 52,940 रूपए है। इसमें लगी मोटर की क्षमता 1500 वॉट है और इसके दोनों पहिये डिस्क ब्रेक से लैस है।

इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार में ऑटोपाइलट फीचर्स कैसे काम करता है ?
इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?
इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?
और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।
हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महर्वपूर्ण है, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं साथ हीं इस आर्टिकल को लाइक करना ना भूले ।