Page Content
Reading time <1 Min
Bajaj chetak electric scooter: बजाज चेतक अपने समय की सबसे जयादा बिकने वाली स्कूटर थी, लेकिन कुछ कारणों से यह विलुप्त सी हो गई थी। पर आज फिर हम सब की पसंद बजाज चेतक को अपने नए रूप-रंग और बिलकुल नए अंदाज में इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लांच किया है जो आकर्षक होने के साथ साथ नए जनरेशन को काफी लुभा भी रहा है।

Bajaj chetak electric scooter
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है अर्बन और प्रीमियम (Urbane and Premium), ये दोनों वैरिएंट्स छह रंगो में उपलब्ध है वाइट, पिंक, ब्लैक, येलो, रेड और ब्लू। इनकी बॉडी मेटल शीट की बनी होती है जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करती है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज चेतक दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj chetak electric scooter) की दोनों वेरिएंट दो ड्राइव मोड के साथ आते हैं- स्पोर्ट और एको (Sport and Eco) जो की एक बार चार्ज करने पर क्रमशः 95 किलोमीटर और 85 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसमें लगी लिथियम आयन बैटरी की लाइफ लगभग 70,000 किलोमीटर है।
अगर हम इको मोड (Eco mode) को देखे तो इसे व्यस्त सड़कों के लिए प्रयोग किया जाता है और इस कारण से इसकी रेंज और क्षमता में कुछ ज्यादा अंतर नहीं आता है पर वही स्पोर्ट्स मोड का प्रयोग खाली सड़को पर फायदे का सौदा पड़ता है।
इसमें लगी सीट काफी आरामदायक है जिसपर दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बिलकुल नई जनरेशन के लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील दी गई है जिसे काफी आकर्षक तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इसकी बेसिक मॉडल बजाज चेतक अर्बन की कीमत 1,42,830 रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक मॉडल बजाज चेतक प्रीमियम की कीमत 1,44,830 रुपये है।
बजाज चेतक स्कूटर में लगी चेतक की हेडलाइट एक चमकदार एलईडी है जो एक एलईडी पट्टी से घिरी हुई है। यह अतिरिक्त चेतक के क्लासिक डिजाइन को नया रूप देता है और इसे एक आधुनिक पेशकश के रूप में पेश करने की अनुमति देता है। स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जिन्हें स्टाइलिश डिजाइन किया गया है।
इसके लेफ्ट हैंडलबार में स्विच दिया गया है जिससे आप म्यूजिक को कण्ट्रोल कर सकते हैं, इसके साथ हीं इसके डिस्प्ले में बैटरी की पूरी डिटेल देखी जा सकती है जैसे की बैटरी अभी कितना चार्ज है और यह कितनी अतिरिक्त दूरी तय कर सकती है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj chetak electric scooter) में लगी बैटरी बोस्च (Bosch) कंपनी की आती है जिसे की IP-67 रेटिंग के साथ प्रमाणित भी किया गया है।
FAQs:
Question: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj chetak electric scooter) की कीमत कितनी है?
Answer: बजाज चेतक की अर्बन वेरिएंट की कीमत 1,42,830 रुपये है, वही प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1,44,830 रुपये है।
इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार में ऑटोपाइलट फीचर्स कैसे काम करता है ?
इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?
इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?
और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।
हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महर्वपूर्ण है, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं साथ हीं इस आर्टिकल को लाइक करना ना भूले ।