Bounce Infinity E1 Electric Scooter | बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन, रेंज और प्राइस क्या है

Reading time 3 Min

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter)

Bounce Infinity E1 Electric Scooter: इंफिनिटी E1 (Infinity E1) भारत में बाउंस (Bounce) कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter) एक यूनिक ‘बैटरी-ऐज-ए-सर्विस’ (Battery-as-a-Service) सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ उपलब्ध है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी और चार्जर के साथ भी ख़रीदा जा सकता है या फिर बगैर बैटरी के भी। बिना बैटरी पैक के ख़रीदे जाने वाले ऐसे बाउंस इंफिनिटी E1 स्कूटर के लिए बाद में बैटरी-ऐज-ए-सर्विस’ (Battery-as-a-Service) सब्सक्रिप्शन प्लान की जरूरत होती है इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिस्चार्ज हुई बैटरी को स्वैपिंग स्टेशन पे बैटरी स्वैप करने की सुविधा होती है।

Bounce Infinity E1 Electric Scooter
Bounce Infinity E1 Electric Scooter

कंपनी के अनुसार बैटरी स्वैपिंग तकनीक के इस्तेमाल से इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट पारंपरिक स्कूटरों की तुलना में 40 फीसदी कम हो जाती है। यहां तक ​​कि जो ग्राहक बैटरी के साथ स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं, उन्हें भी इसे हटाने और आवयश्कतानुसार चार्ज करने की सुविधा मिलती है।

Bounce Infinity E1 Electric Scooter-Swappable Battery
Bounce Infinity E1 Electric Scooter-Swappable Battery

बैटरी के साथ Infinity E1 की कीमत 68,999 रुपये और बिना बैटरी के 45,099 रुपये में उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए आप सरकार के तरफ से FAME II सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं जिससे इसकी कीमत और कम हो जाएगी।

Bounce Infinity E1 Electric Scooter
Bounce Infinity E1 Electric Scooter

बाउंस इन्फिनिटी E1 फीचर्स (Bounce Infinity E1 Features)

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter) एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (All LED Light System) और स्मार्ट फ़ोन के कम्पेटिबिलिटी (Compatibility) के साथ आता है। किसी भी स्मार्ट फ़ोन में ऍप (App) की मदद से बाउंस इंफिनिटी के फीचर्स जैसे की जियो-फेंसिंग (Geo fencing), थेफ़्ट और टो डिटेक्शन (Theft and tow detection), रिमोट ट्रैकिंग और बैटरी चार्ज स्टेटस जैसी सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है।

साथ हीं यह यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (USB Charging Port) और 12 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड, क्रॉल फंक्शन (जिसका उपयोग पंचर की स्थिति में स्कूटर को क्रॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है) और क्रूज़ कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है।

Bounce Infinity E1 Electric Scooter-Storage Capacity
Bounce Infinity E1 Electric Scooter-Storage Capacity

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter) दो वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है। यह अपने मोटर से 1500 वॉट (W) का पावर जेनरेट करता है। 

बाउंस इन्फिनिटी E1 मोटर (Bounce Infinity E1 Motor)

बाउंस इन्फिनिटी E1 एक ब्रशलेस डीसी (BLDC) हब मोटर द्वारा संचालित है जो 83Nm का उत्पादन करता है। स्कूटर की उच्चतम स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इसमें लगी लिथियम आयन बैटरी की रेटिंग 39 Ah जो की 85 किलोमीटर की रेंज देती है और फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगाती है।

बाउंस इन्फिनिटी E1 कीमत (Bounce Infinity E1 Price)

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter) की कीमत 68,999 रुपये है, जो स्वैपेबल बैटरी पैक और चार्जर के साथ आती है जबकि बिना बैटरी पैक वाले स्कूटर की कीमत 45,099 रुपये है। बाउंस इंफिनिटी स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे जैसे रंगो में उपलब्ध है।

बाउंस इन्फिनिटी E1 सस्पेंशन और ब्रेक (Bounce Infinity E1 Suspension and Break)

बाउंस इन्फिनिटी ई1 एक ट्यूबलर फ्रेम (tubular frame) पर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर (telescopic front fork and twin rear shock absorbers) के साथ बनाया गया है। इसके आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे होते है और दोनों पहिये कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम (Combine braking system and regenerative system) के साथ आते है, इसके साथ हीं  स्कूटर में ट्यूबलेस टायर और एलाय व्हील (Alloy Wheel) लगे होते है।

Bounce Infinity E1 Electric Scooter-Alloy wheel and Disc brake
Bounce Infinity E1 Electric Scooter-Alloy wheel and Disc brake

FAQs:

Question: बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter) की प्राइस या कीमत क्या है ?

Answer: बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter) की कीमत 68,999 रुपये है, जो स्वैपेबल बैटरी पैक और चार्जर के साथ आती है और बिना बैटरी पैक वाले स्कूटर की कीमत 45,099 रुपये है।

इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)

भारत में 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

यामाहा Neo और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन क्या है ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?  

इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?

इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?

और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।

हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना  कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

Related Posts

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *