Reading time <1 Min
Buying an used electric car: पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत काफी ज्यादा होती है। यही कारण है की बहुत से लोग ऐसे हैं जो कम बजट होने की वजह से चाह कर भी इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पाते है। पर वही कुछ ऐसे भी विकल्प हैं जिसकी मदद से आप अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं जैसे की पुरानी या यूज़्ड इलेक्ट्रिक कार को खरीद कर।
पर अक्सर लोग पुरानी कार खरीदते समय धोखा खा जाते हैं या फिर वे असमंजस में पड़ जाते हैं की जिस कार को वे खरीदने जा रहे हैं वह पूरी तरह से सही स्थिति में है या नहीं, तो आज हम यहाँ आपके उन सभी दुविधाओं को दूर करने जा रहे हैं। आज हम यहाँ बात करने वाले हैं “पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय (Buying an used electric car) किन बातों का ख्याल रखना चाहिए”
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही कोई उपभोक्ता इलेक्ट्रिक कार को खरीदता है, इसकी कीमत लगभग 20 प्रतिशत कम हो जाती है अर्थात अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के तुरंत बाद इसे बेचना चाहे तो उसे लगभग 20 प्रतिशत का नुकसान उठा कर बेचना होगा। इसके साथ हीं पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने (Buying an used electric car) के लिए आपको लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।

पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय (Buying an used electric car) किन बातों का ख्याल रखना चाहिए
- बैटरी हेल्थ और बैटरी की बची हुई लाइफ
- कार की रेंज
- कार की बैटरी चार्ज करने की सुविधा
बैटरी हेल्थ और बैटरी की बची हुई लाइफ
जैस की हम सब जानते हैं इलेक्ट्रिक कार की कीमत का अधिक होने का कारण उसके बैटरी की कीमत है। यहीं कारण है की जब आप पुरानी कार खरीदने (Buying an used electric car) का विचार कर रहे हैं तो आपको उस कार में लगी बैटरी के बारे में पता करने बहुत जरूरी है, जैसे की बैटरी का हेल्थ कैसा है अर्थात बैटरी चार्ज होने में कितना समय लेती है, उसकी लाइफ और कितनी बची हुई है।
क्योंकि किसी भी इलेक्ट्रिक कार में लगी बैटरी का हेल्थ एक प्रमुख कारक है, अगर आप जिस कार को खरीदने जा रहे है उस कार की बैटरी का हेल्थ ख़राब है अर्थात वह चार्ज करने में बहुत समय लगा रही है और डिस्चार्ज भी बहुत जल्दी होती है वैसी स्थिति में आप मुसीबत में फस सकते हैं और आपके कार का रेंज भी कम मिलेगी।

कार की रेंज
इलेक्ट्रिक कार की रेंज पूरी तरह से उस कार में लगी बैटरी की क्षमता पर निर्भर करती है। बैटरी जितनी बड़ी और हेल्थी (Healthy) होगी कार की रेंज भी उतनी हीं अच्छी होगी, कार बनाने वाली कंपनी जिस रेंज के लिए दवा करती है वास्तविक में वह रेंज नहीं मील पाती है जिसके बहुत से कारण है।
आप इलेक्ट्रिक कार की रेंज से उसमे लगी बैटरी का हेल्थ भी पता कर सकते है, अगर बैटरी का हेल्थ सही है तो कार की रेंज भी अच्छी होगी और उसका पिकउप (Pickup) भी अच्छा होगा, इसीलिए जब भी आप पूरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने जाये (Buying an used electric car) तो उसकी रेंज को जरूर जाँच कर ले।
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी चार्ज करने की सुविधा
अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने (Buying an used electric car) के बारे में सोच रहे हैं या खरीदने जा रहे हैं तो यह जरूर सुनिश्चित कर ले आप जहाँ रह रहे हैं और जहाँ काम करते हैं वहां कार चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध हो, क्यूंकि हमेशा फ़ास्ट चार्जिंग पर निर्भर रहना सही नहीं है। अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को हमेशा फ़ास्ट चार्जिंग से चार्ज करते हैं तो इससे आपके कार के बैटरी की लाइफ कम हो जाती है।
अगर आपके घर पे कार चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है तो आप आसानी से रात में अपनी कार की बैटरी को चार्ज में लगाकर छोड़ सकते हैं जिससे सुबह तक आपको अपनी बैटरी पूरी तरह चार्ज मिलेगी और आप अपनी यात्रा का पूरी तरह से आनंद ले सकेंगे।

इसके साथ हीं कुछ और भी बातें हैं जिसके बारे आपको ध्यान देने की जरूरत है जब आप पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे है जो की संक्षेप में निचे दिया गया है:
- इलेक्ट्रिक कार में लगी बैटरी की वारंटी कितनी बची हुई है ?
- बैटरी (लाइफ/माइलेज) पर वारंटी कितने समय तक चलेगी?
- नई बैटरी की तुलना में कार में लगी बैटरी की क्षमता कितनी काम हो गई है ?
- ब्रेक की जांच करें: क्या ब्रेक पर जंग जमा हो गई है?
- टायरों की जांच करें: इलेक्ट्रिक वाहनों का पिकउप काफी ज्यादा होता है यही कारन है की इसमें लगी टायर अधिक तेज़ी से खराब हो सकती है ।
- इलेक्ट्रिक कार में किस प्रकार का प्लग लगा हुआ है ?
इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)
इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ?
इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?
इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?
और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।
हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महर्वपूर्ण है, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं।