Reading time 4 Min
Cheapest Electric Scooter in India: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए लोगो की पसंद और बजट को देखते हुए सारी कम्पनिया सस्ती (Cheapest Electric Scooter in India) और ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है।
भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest Electric Scooter in India)
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए आज हम यहाँ उन पांच सबसे सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest Electric Scooter in India) के बारे में बताने जा रहे हैं जो की 45,000 से 63,000 रुपये तक के रेंज में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
एवन ई स्कूट (Avon E Scoot)
एवन साइकिल हम भारतीओं के बीच बहुत हीं चर्चित नाम रहा है। अब इस कंपनी ने बहुत हीं सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच ki है। एवन ने कुल सात इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये है जिसमे की एवन ई-स्कूट सबसे स्मार्ट और कम बजट की इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यहाँ कलर के मामले में आपको थोड़ी निराशा हो सकती है क्यूंकि एवन ई-स्कूट केवल रेड कलर में उपलब्ध है।
एवन ई-स्कूट में BLDC टाइप की मोटर लगी है जो की 215 W पावर की है और इसमें लगी बैटरी की क्षमता 48 V /20AH है जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 6-8 घंटे का समय लगती है। एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाने के बाद एवन ई-स्कूट 65 किलोमीटर की दूरी तय करती है साथ हीं इसकी उच्चतम स्पीड 24 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसकी कीमत 45,000 रूपए है।

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter)
बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। बाउंस इंफिनिटी E1 बैटरी पैक रहित ( Bounce Infinity E1 without Battery Pack) , जिसकी कीमत 45,099 रुपये है और बाउंस इंफिनिटी E1 बैटरी पैक सहित (Bounce Infinity E1 with Battery pack) जिसकी कीमत 68,999 रुपये है।
बाउंस इंफिनिटी की दोनों वेरिएंट 1500 W BLDC मोटर द्वारा संचालित है और इसके लगी बैटरी की क्षमता 48 V / 39 Ah है जिसे फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता हैं। बाउंस इंफिनिटी की कुछ प्रमुख विशेषताएं जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम इत्यादि। कंपनी के अनुसार इसकी रेंज 85 किलोमीटर की है साथ हीं इसकी उच्चतम स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश (Hero Electric Flash)
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash) भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है- हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash) LX VRLA और फ्लैश LX । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 46,640 रुपये से शुरू होती है और 59,640 रुपये तक जाती है। इसकी उच्चतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसकी रेंज 85 किलोमीटर है अर्थात बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाने पर ये 85 किलोमीटर की दूरी बिना रुकावट के तय कर सकती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर को पॉवर देने के लिए इसमें 250 W का मोटर उपलब्ध है जो की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होता है । इसमें लगी लिथियम आयन बैटरी 51.2V, 30 Ah की है जिसे की फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है।

अवान ट्रेंड E (Avan Trend E)
अवान ट्रेंड E इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है, सिंगल-बैटरी पैक और डबल-बैटरी पैक। अवान ट्रेंड E सिंगल बैटरी पैक वैरिएंट की रेंज 60 किमी है जबकि डबल-बैटरी पैक वेरिएंट 110 किमी तक की रेंज देती है। दोनों ही वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रिक मोटर की टाइप 800 W BLDC है और इसकी बैटरी की रेटिंग 48 V/24 Ah है जिसे की फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत 56,900 रूपए है।

EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर
EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हीं वेरिएंट (STD) में उपलब्ध है और इसकी कीमत 62,499 रूपए से शुरू होती है। फीचर्स के मामले में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED लाइट, जियो-टैगिंग और जियो-फेंसिंग जैसी सुविधावो के साथ आती है, इसके साथ हीं इसमें पुश स्टार्ट, स्टॉप बटन और USB पोर्ट दिए गए है।
इसमें लगी बैटरी 60 W /27 Ah रेटिंग की है जिसे फुल चार्ज करने में 6-7 घंटे का समय लगता है। स्कूटर की उच्चतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी रेंज 60 से 70 किलोमीटर की है।

FAQs:
Question: एवन ई स्कूट (Avon E Scoot) की कीमत क्या है ?
Answer: एवन ई स्कूट (Avon E Scoot) की कीमत 45,000 रूपए है।
Question: हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash) की कीमत क्या है ?
Answer: हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash) की कीमत 46,640 रुपये से शुरू होकर 59,640 रुपये तक जाती है।
Question: बाउंस इंफिनिटी E1 की कीमत क्या है ?
Answer: बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, Bounce Infinity E1 बिना बैटरी पैक के, जिसकी कीमत 45,099 रुपये है और Bounce Infinity E1 बैटरी पैक के साथ जिसकी कीमत 68,999 रुपये है।
इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)
यामाहा Neo और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन क्या है ?
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?
इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?
इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?
और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।
हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!