Hero eddy electric scooter | हीरो ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर “हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर”

Reading time 3 Min

Hero eddy electric scooter

हीरो मोटोकॉर्प की हीरो इलेक्ट्रिक सेगमेंट भारत में एक बिलकुल नया और आकर्षक टू-व्हीलर “हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter)” लांच करने जा रही है। कंपनी के अनुसार हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) दो रंगों में उपलब्ध होगी – येलो और लाइट ब्लू ।

Hero Eddy Electric Scooter
Hero Eddy Electric Scooter

पिछले लगभग 14 वर्षों से हीरो इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय दोपहिया निर्माता कंपनी  में से एक है। कंपनी का लुधियाना में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और भारत में लगभग 4.5 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हैं। सर्विस के मामले में हीरो इलेक्ट्रिक अपने कस्टमर पे काफी ध्यान देती है और चीजों को बेहतर बनाने के लिए, हीरो इलेक्ट्रिक के देश भर में 750 से अधिक सेल्स और सर्विस आउटलेट हैं।

हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे है। अपनी लौ स्पीड होने के कारण हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ना तो किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं है और ना हीं रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता है। इनमें लगी बैटरी की क्षमता 51.2 V/30 Ah है जो की 80 से 85 किलोमीटर की रेंज देती है।

Hero Eddy Electric Scooter
Hero Eddy Electric Scooter

हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) में फाइंड माई बाइक, ई-लॉक, बड़ी बूट स्पेस, फॉलो मी हेडलैम्प्स और साथ हीं रिवर्स मोड जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। हीरो इलेक्ट्रिक के मुताबिक हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) की कीमत 70,000 से 72,000 रुपये होगी।

आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर टिप्पणी करते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजाल ने कहा की हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) में बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर को परेशानी मुक्त सवारी की अनुभव के साथ कार्बन मुक्त भविष्य की दिशा में योगदान करने के लिए व्यक्तिगत प्रयासों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

आगे उन्होंने कहा की “हमें विश्वास है कि हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) आराम और आवश्यकता की पेशकश करते हुए एक आदर्श वैकल्पिक गतिशीलता का विकल्प बनाएगा”। इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ इसकी सवारी करने में आप स्मूथ और जर्क फ्री राइड का अनुभव करेंगे।

FeaturesDetail
StartingPush Button Start
TransmissionAutomatic
Reverse GearYes
Charging PointYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
Fuel GaugeDigital
Additional FeaturesFind My Bike, E-Lock, Follow me Head Lamps
Body TypeElectric Bikes
Under Seat StorageYes
Head LightLED
Tail LightLED
Turn Signal LampLED
Tyre TypeTube Less
Wheels TypeAlloy

Hero Eddy Electric Scooter
Hero Eddy Electric Scooter

FAQs:

Question: हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) की क्या कीमत होगी?

Answer: हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनुमानित कीमत 72,000 रूपए होने की उम्मीद है। 

Question: हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) को लांच करने की अनुमानित तिथि क्या है ?

Answer: कंपनी के अनुसार ऐसा उम्मीद किया जा रहा है की हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर को अप्रैल 2022 तक लांच किया जाएगा।

Question: हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy electric scooter) की टॉप स्पीड और रेंज क्या है ?

Answer: हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी के अनुसार हीरो एड्डी की टॉप स्पीड काम होने के कारण इसे चलने के लिए किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है और ना हीं किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत है। इसकी रेंज 85 किलोमीटर है अर्थात एक बार फुल चार्ज करने पर यह 85 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)

यामाहा Neo और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन क्या है ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?  

इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?

इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?

और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।

हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना  कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महर्वपूर्ण है, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं साथ हीं इस आर्टिकल को लाइक करना ना भूले ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *