Horwin SK3 Electric scooter | हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत, रेंज और स्पेसिफिकेशन

Reading time 2 Min

Horwin SK3 Electric scooter: पुरे दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन प्रति दिन बढ़ रही है यही कारण है की इलेक्ट्रिक वाहन दुनिया भर के कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और साथ हीं बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच कर रही हैं।

हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Horwin SK3 Electric scooter) ने यूरोपीय मार्केट में जो मॉडल लॉन्च किया था वह सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज देती है। अडिशनल बैटरी के जरिए इस रेंज को 160 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, चीन में लॉन्‍च किया गया मॉडल लंबे सफर पर निकलने वालों को टार्गेट करता है।

सिंगल बैटरी इंस्‍टालेशन के साथ यह स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है, जबकि दूसरा बैटरी पैक जोड़ दिया जाए, तो रेंज बढ़कर 300 किलोमीटर तक हो जाती है।

Horwin SK3 Electric scooter
हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर / Horwin SK3 Electric scooter

Horwin SK3 Electric scooter (हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर) स्टाइल और फीचर्स

हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Horwin SK3 Electric scooter) में ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फुल-कलर्ड TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस पावर सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा 14-इंच के ब्लैक-आउट अलॉय वील्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त लुक देती हैं।

Horwin SK3 Electric scooter
हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर / Horwin SK3 Electric scooter

शानदार बैटरी रेंज की तरह हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें 6.3kW मोटर का इस्तेमाल किया गया है जबकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिथियम-आयन बैटरी को 72 V 36 Ah पर रेट किया गया है। स्कूटर में सीट ट्रंक के नीचे एक बड़ा स्टोरेज कम्पार्टमेंट है। स्कूटर कार्गो और डिलीवरी उद्देश्यों के लिए बनाया गया है, इसके साथ हीं यह कई रंगों में उपलब्ध है।

हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Horwin SK3 Electric scooter) में सेफ्टी के लिए दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड के चारों ओर स्पाइन, स्मोकी विंडस्क्रीन और एरोहेड के साइज के मिरर से भी लैस है।

Horwin SK3 Electric scooter
हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर / Horwin SK3 Electric scooter

स्कूटर की सीट के नीचे एक बड़ा स्टोरेज कम्पार्टमेंट है जो की रोजमर्रा की जरूरत रखने के हिसाब से पर्याप्त है। पर यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की अलग से बैटरी लगाने पर इसके स्टोरेज की क्षमता में कमी आ सकती है। यह स्कूटर कार्गो और डिलीवरी उद्देश्यों के लिए बनाया गया है, इसके साथ हीं यह कई रंगों में उपलब्ध है।

Horwin SK3 Electric Scooter

Specification
Length1993
Width742
Height1136
Seat Hight790
Battery72 V, 36 Ah
Front wheel hubMT 2.75×14
Rear wheel hubMT 3.0×14
Front wheel100/70-14
Rear wheel120/70-14
Wheelbase1360 mm
Braking systemCBS
Min. ground clearance155 mm
Kerb weight115 kg
Technically permissible maximum laden mass282 kg
HubAluminium alloy
Rated power4.0 kW
Maximum power6.3 kW
Top speed90 km/h
Max. range300 KM
Loading cyclesApprox. 1000 times
Tyresfront 14“/ rear 14“
Charging time8 A/ approx. 4.5 h (0-100%)

FAQs

Question: हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Horwin SK3 Electric scooter) की रेंज क्या है ?

Answer: 300 किलोमीटर

Question: हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Horwin SK3 Electric scooter) की कीमत कितनी है ?

Answer: यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत 4,500 यूरो है जो की करीब भारतीय रुपए में 3.63 लाख होगी।

इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)

भारत में 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक वाहनों में आग क्यों लग जाती है और इससे बचने के क्या उपाए हैं?

यामाहा Neo और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन क्या है ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?  

इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?

इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?

और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।

हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना  कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *