भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट | India’s largest Floating Solar Power Plant

Reading time <1 Min

देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट (India’s largest Floating Solar Power  Plant)

भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट (India’s largest Floating Solar Power Plant) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी के ऊपर बन रहा है, जिसकी क्षमता 600 मेगा वाट (MW) होगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 3,000 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

इस फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट के पूरी तरह बन कर तैयार हो जाने के बाद, मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी इस फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट से 400 मेगावाट बिजली खरीदने की बात कही है। साथ हीं इस फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट (India’s largest Floating Solar Power Plant) के बनने के बाद, जिसमे लगभग दो साल लगेंगे यानि 2023 से प्रदेश में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी और यहाँ बिजली भी सस्ती मिलने लगेगी।

कहाँ बन रहा है, भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट (India’s largest Floating Solar Power Plant)

भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट (India’s largest Floating Solar Power Plant) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पे जो ओंकारेश्वर बांध है, के बैकवॉटर में यह फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनेगा।  यह फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगभर 2,000 हेक्टेयर जल स्तर के छेत्रफल में होगा, जो 6,00 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी।

India,s Largest Floating Solar Power Plant
India’s largest Floating Solar power Plant

बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन, वर्ल्ड बैंक और पॉवर ग्रिड ने सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है, प्रोजेक्ट से जुड़ी पहली स्टडी भी पूरी हो चुकी है। अब इस फ्लोटिंग सोलर प्लांट से लेकर खंडवा सब-स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाइन (Transmission Line) का रूट सर्वे किया जाना है। साथ हीं इस प्रोजेक्ट को लेकर एक स्टडी ये भी कराई जाएगी कि इससे समाज और पर्यावरण पर क्या असर होगा।

Omkareshwar Dam
Omkareshwar Dam

इस फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की खास बात यह है की इसमें सोलर पेनल्स को पानी के उतार चढ़ाव के कारन कोई खास असर नहीं होगा क्यूंकि ये पानी की सतह के ऊपर तैरेंगे। और सूरज की किरणों से लगातार दिन में बिजली पैदा करते रहेंगे।

फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट क्या है, इसके फायदें और कमियों के बारे में विस्तार से समझने के लिए यहाँ क्लिक करे

थर्मल पावर प्लांट में जो कोयला और ईंधन का प्रयोग किया जाता है उससे निकलने वाले धुएं से जो जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या का सबसे बड़ा कारन है, और साथ हीं ग्राउंड माउंट सोलर पावर प्लांट के कारन जो भूमि अधिग्रहण की समस्याएं बढ़ रही है, उसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार ने जो इस नई टेक्नोलॉजी को अपनाया और उसे कार्यान्वित करने का जो ये प्रयास किया जा रहा है, काफी सराहनीये है।

इस परियोजना के द्वारा हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ, सुन्दर प्रकृति और स्वच्छ भारत देने के तरफ हम अग्रसर हो रहे हैं।

 

FAQs:

Question: भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट (India’s largest Floating Solar Power Plant) कहाँ बन रहा है ?

Answer: भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट (India’s largest Floating Solar Power Plant) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पे जो ओंकारेश्वर बांध है, के बैकवॉटर में यह फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है।  यह फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगभर 2,000 हेक्टेयर जल क्षेत्र में होगा, जो 6,00 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी।

Question: दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट कहाँ बन रहा है ?

Answer: दुनिया सा सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट  बॉटम (Batam) जो की इंडोनेशिया में है, 2.2 गीगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनने जा रहा है।

Question: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी के ऊपर जो भारत का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट कितने बड़े छेत्र में बन रहा है और उसकी क्षमता कितनी है ?

Answer: यह फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगभर 2,000 हेक्टेयर जल क्षेत्र में बनेगा, जो की 6,00 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी।

 

इम्पोर्टेन्ट लिंक :

फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट क्या है , इसकी विसेस्ताएं और कमियों क्या क्या हैं ?

सोलर मॉडल खरीदते समय किन बातो का ख्याल रखना चाहिए ?

सोलर एनर्जी सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं ?

रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाइये ?

नेट मीटरिंग क्या होता है और क्या फायदे हैं ?

इलेक्ट्रिकल वाहन हमारे देश के लिए क्यों जरूरी है ?

टाइप्स ऑफ़ cable

सोलर मॉडल कैसे बनता है ?

रूफ टॉप सोलर के क्या फायदें है ?

 

टेक्निकल वीडियो देखने के लिए हमारे You Tube चैनल को सब्सक्राइब करें

Related Posts

This Post Has 3 Comments

  1. Wow.. amazing.. i was not aware of this. Thank you for providing such knowledgeable info on your site. These are not possible without support of our great prime minister Modiji.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *