Page Content
Reading time 3 Min
Motion Breeze Electric Bike: दुनिया भर की तरह भारत में भी इलेक्ट्रिक बाइक काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, यही कारण है की बड़े बड़े मोटर कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी नए-नए इनोवेशन कर रही हैं।
इन्हीं स्टार्टअप कंपनियों के बीच मोशन इलेक्ट्रिक मोटर कंपनी (Motion Electric Motor Company) काफी तेजी से उभर कर सामने आई है। मोशन मोटर कंपनी भारत के वडोदरा शहर में 2018 में दो भाइयों अनंतराज तोमर और शिवराजसिंह तोमर द्वारा स्थापित एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टार्टअप कंपनी है।
मोशन इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टअप कंपनी (Motion Electric Motor Startup Company) एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने जा रही है मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) जो की प्रोटोटाइप पोस्चर एडैप्टेबल इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक मोटर बाइक (Posture Adaptable Intelligent Electric Motor Bike) है जो बहुत सारे विशेषताओं और अच्छी रेंज के साथ आ रही है जो की संभवतः 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगी।

मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric bike) पोस्चर एडैप्टेबल फीचर्स
मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके आरामदायक राइडिंग पोस्चर के अनुसार अपने हैंडल पोजीशन, सीटिंग हाइट और फुटरेस्ट पोजीशन को बदलने की क्षमता के साथ आती है। मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) चार राइडिंग मोड – स्पोर्ट्स (Sports), कम्यूट (Commute), क्रूजर (Cruiser) और स्क्रैम्बलर (Scrambler) के साथ आती है।
इसके राइडिंग पोस्चर जैसे स्पोर्ट्स टू कम्यूट (Sports to Commute) को बटन के प्रेस से बदला जा सकता है। स्पोर्ट्स मोड में हैंडलबार नीचे होगा, फुटरेस्ट पीछे की ओर होगा और सीट हाई अपने हिसाब से एडजस्ट होगी।
कम्यूटर या क्रूजर मोड में हैंडलबार ऊपर की ओर होगा, फुटरेस्ट आगे होगा और सीट को तदनुसार समायोजित किया जाएगा ताकि आपको ऊपर की ओर एक आरामदायक सफर मिल सके। मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) एक यूटिलिटी स्पेस के साथ आता है जिसमे एक हेलमेट, ईवी चार्जिंग केबल और अन्य छोटी चीजों को रखा जा सकता है।

मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric bike) रेंज और चार्जिंग समय
मोशन कंपनी के अनुसार, मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 250 किलोमीटर या फिर उससे भी ज्यादा की रेंज दे सकती है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 1 से 3 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा होगी। इसके साथ हीं यह 6 सेकंड में 0 – 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।
मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric bike) कीमत और लॉन्च करने की तारीख
मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 1.5 से 3.5 लाख रुपये के बीच होगी। मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) के लॉन्च करने की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है, पर कंपनी के मुताबित इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

FAQs
Question: मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) की कीमत कितनी है ?
Answer: मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है जिसकी कीमत 1.5 से 3.5 लाख रुपये के बीच होगी।
Question: मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) में कितने राइडिंग मोड है ?
Answer: मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक चार राइडिंग मोड – स्पोर्ट्स (Sports), कम्यूट (Commute), क्रूजर (Cruiser) और स्क्रैम्बलर (Scrambler) के साथ आती है।
Question: मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) की रेंज कितनी है ?
Answer: मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक 250 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है।
Question: मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक (Motion Breeze Electric Bike) की टॉप स्पीड कितनी है ?
Answer: मोशन ब्रीज इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)
भारत में 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक वाहनों में आग क्यों लग जाती है और इससे बचने के क्या उपाए हैं?
यामाहा Neo और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन क्या है ?
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?
इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?
इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?
और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।
हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!
Woww thnat was odd. I juwt wroge aan reqlly lobg comment bbut aftewr
I clickked submit my commennt didn’t appear. Grrrr… weol I’m not writing all thbat over again. Anyway, just wanted tto ssay exceklent blog!
Nice