सोलर सिस्टम लगवाते समय 4 सेफ्टी कंसर्न | 4 Safety Concern while installing Solar Panel

Reading time <1 Min

सोलर पैनल लगवाते समय सुरक्षा की दृस्टि से किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। (Safety Concern while installing Solar Panel)

अगर आप मेरे पिछले आर्टिकल को पढ़ेंगे तो उसमे मैंने सोलर पैनल लगवाने के फायदों के बारे में सारी जानकारी दी है। पर आज हम बात करने वाले हैं, सुरक्षा की दृस्टि से सोलर पैनल लगते समय (Safety Concern while installing Solar Panel) किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

हाल हीं में क्लीन एनर्जी एसोसिएट्स (Clean Energy Association) द्वारा एक सुर्वे में पता चला है, 90 % घरो के छत पर लगाए गए सोलर सिस्टम (Roof Top Solar System) सुरक्षा की दृस्टि के काफी जोखिम भरे थे (Safety Concern while installing Solar Panel)।

Safety Concern while installing Solar Panel
Safety Concern while installing Solar Panel

यही कारन है की आज मैं उन सरे सुरक्षा बिंदुओं को आपके साथ साझा कर रहा हूँ ताकि आप, आपका घर, और आपका सोलर सिस्टम सब सुरक्षित रहे और आप 25 सालों तक सोलर एनर्जी से होने वाले  फायदे को उठाते रहे।

आज हर कोई अपने भरी भरकम आ रहे बिजली के बिल को कम करने के लिए रूफ टॉप सोलर सिस्टम के तरफ आकर्षित हो रहा है। वे या तो अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवा चुके है या फिर लगवाने के बारे में सोच रहे हैं।

एक सर्वे के अनुसार पुरे विश्व के रूफ टॉप सोलर का मार्केट वैल्यू  2019 में $ 62.4 Billion थी, जो की आने वाले समय में 2020 से 2025 तक 6.9 % कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (Compound Annual Growth Rate) से बढ़ने की संभावना है।

आज हम सब को ये अच्छे से पता है की रूफ टॉप सोलर लगवाने के बहुत फायदे हैं। इसके अलावा जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है सोलर मॉडुल की कीमत भी कम होते जा रही है, इसके फलस्वरूप सोलर सिस्टम लगवाने के शुरुवाती लगत भी काम होते जा रही है और साथ में सरकार की रूफ टॉप सोलर स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी से और कम हो जाती है।

इन सब के बिच रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाते समय हम कुछ सुरक्षा बिंदुओं (Safety Concern while installing Solar Panel) पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके कारण सोलर सिस्टम में आग लगने का खतरा बना रहता है।

क्लीन एनर्जी एसोसिएट्स (Clean Energy Associates-CEA) के ग्लोबल सर्वे के अनुसार सोलर पैनल लगवाते समय 90% घरो में इन सुरक्षा बिन्दुओं (Safety Concern while installing Solar Panel) को नज़रअंदाज कर दिया जाता है। इसका कारन है या तो हमें इसके बारे में पता हीं नहीं होता या फिर जो सोलर सिस्टम लगाने आये है उनमे कुशल कारीगर की कमी होती है।

यही कारण है की जो लोग या तो अपने छत पर सोलर पैनल लगवा चुके है या लगवाने का सोच रहे हैं उन्हें इन सुरक्षा बिंदुओं (Safety Concern while installing Solar Panel) के बारे में जानना बहुत जरूरी है। जो लोग सोलर पैनल लगवा चुके हैं उन सब से मेरा अनुरोध है कृपया उन सब सुरक्षा बिंदुओं (Safety Concern while installing Solar Panel) को एक बार आवश्य जांच करवा ले जिसके बारे में आज मैं बताने जा रहा हूँ।

और जो लोग सोलर पैनल लगवाने जा रहे हैं या लगवाने के सोच रहे हैं, उनके लिए सबसे अच्छी बात है की उन्हें उन सारे सुरक्षा बिंदुओं (Safety Concern while installing Solar Panel) के बारे में पहले से हीं पता रहेगा और वे सोलर सिस्टम लगवाते समय हीं उन सारे सुरक्षा बिंदुओं (Safety Concern while installing Solar Panel) को धयान में रखते हुए सोलर सिस्टम लगवाएंगे।

सोलर पैनल लगवाते समय ध्यान देने वाले सुरक्षा बिंदुओं (Safety Concern while installing Solar Panel)

  1. केबल का तेज धार वाले किनारो पे होना
  2. इन्वर्टर में ख़राब केबल टर्मिनेशन करना
  3. MC4 कनेक्टर्स का गलत ढंग से या लूज़ लगाना
  4. फायर एक्सटीन्गुइशेर (Fire Extinguisher) की अनुपस्थिति

अगर आप रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं या लगवाने का सोच रहे हैं, आपको इन सारे सुरक्षा बिंदुओं (Safety Concern while installing Solar Panel) निश्चित तौर पे चेक करना चाहिए। पर अगर आप रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवा चुके हैं तो वैसी स्थिति में आपको किसी एक्सपर्ट को बुला कर इन सब सुरक्षा बिंदुओं की जाँच करवानी हीं चाहिए, क्यूंकि यह आपके सुरक्षा का सवाल है।

अब हम इन सारे सुरक्षा बिंदुओं का (Safety Concern while installing Solar Panel) एक एक कर के विश्लेषण करेंगे।

केबल का तेज धार वाले किनारो पे होना

रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाते समय इस बात निश्चित तौर पे ध्यान रखना चाहिए की केबल कभी भी किसी तेज धार या नुकीले वास्तु पे नहीं आना चाहिए, क्यूंकि इससे केबल के इंसुलेशन काटने की संभावना 100% तक होती है। और केबल के इंसुलेशन कटते हीं विधुतीय धरा कंडक्टर से मेटल में चला जाएगा, जो की काफी खतरनाक है कर करंट लगने की संभावना होती है।

यही कारन है की जब भी आप सोलर सिस्टम लगवाते हैं आपको ये सुनिश्चित करना होगा की केबल की ड्रेसिंग अच्छे से की जनि चाहिए। इसके साथ साथ ये भी सुनिश्चित करना चाहिए की कभी भी केबल किसी नुकीले या तेज धार वाले मेटल पर न आये।

इन्वर्टर में ख़राब केबल टर्मिनेशन करना

किसी भी उपकरण का फेल होने या उसमे आग लगने का सबसे बड़ा कारण केबल टर्मीनिटेशन सही ढंग से नहीं करने के कारण होता है। केबल टर्मिनेशन करते समय कुछ बातों का निश्चित तौर पे ख्याल रखना चाइये।

Cable Crimping
Cable Crimping
  • केबल क्रिम्प करते समय इस बात को अवश्य धयान रखना चाहिए की, लूग के अंदर एयर गैप (Air Gap) बिलकुल नहीं होना चाहिए। क्यूंकि इसी एयर गैप के कारन कुछ दिनों में लग (Lug) के अंदर कार्बन इकट्ठा हो जाता है, जिसके कारन लग गरम हो कर जल जाता है।
  • लग (Lug) को बस बार (Bus Bar) से कनेक्ट करते समय ये धयान रखना चाहिए की, लग(Lug) और बस बार (Bus Bar) के बिच एयर गैप न हो, क्यूंकि इसके कारन भी आग लगने का खतरा होता है।
  • जब लग (Lug) को बस बार (Bus Bar) से कनेक्ट करते समय जिस नट बोल्ट (Nut Bolt) का प्रयोग करते हैं, यह आवश्य सुनिश्चित करना चाहिए की उसमे स्प्रिंग वॉशर (Spring Washer) और वॉशर (Washer) दोनों का प्रयोग हो।

MC4 कनेक्टर्स का गलत ढंग से या लूज़ लगाना

सोलर सिस्टम में जितने भी मॉडल का प्रयोग किया जाता है, उन सब को एक दूसरे से जोड़ने के लिए MC4 कनेक्टर का प्रयोग किया जाता है। इन कनेक्टर्स को कनेक्ट करते समय यह आवश्य सुनिश्चित करना चाहिए की उनका कनेक्शन अच्छे से हो, ये कनेक्टर्स लूज़ नहीं होना चाहिए।

अगर ये कनेक्टर लूज़ रह गए तो उसमे पानी या धूल जाने की संभावना होती है, जिसके कारन आग लगने का खतरा बना रहता है।

फायर एक्सटीन्गुइशेर (Fire Extinguisher) की अनुपस्थिति

जिन घरो में सोलर सिस्टम लगा होता है, ज्यादातर यहीं देखा गया है की वहां फायर एक्सटीन्गुइशेर (Fire Extinguisher) नहीं होता है। कुछ लोग इसे फिजूल का खर्च सोच कर नहीं लगते, पर मैं आपको बता दूँ, जहाँ भी रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगा होता है वहां सुरक्षा की दृष्टि से (Safety Concern while installing Solar Panel)  वहां फायर एक्सटीन्गुइशेर (Fire Extinguisher) की उपस्थिति अनिवार्य है। 

Types of Fire Extinguisher
Types of Fire Extinguisher

फायर एक्सटीन्गुइशेर (Fire Extinguisher) की मदद से हम किसी भी तरह के आग को सही समय पे रोक कर एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक सकते है।

अगर आप रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाते समय मेरे द्वारा बताये गए इन सुरक्षा बिंदुओं (Safety Concern while installing Solar Panel) को ध्यान में रखते हैं, तो आप यकीं कीजिये आपका मेंटनेंस कॉस्ट भी बिल्कुन न के बराबर आएगा और आप सब अपने सोलर एनर्जी का पुरे 25 साल तक बिना किसी बढ़ा के आनंद उठाएंगे। मेंटनेंस के नाम पर आपको केवल मॉडुल को साफ़ करना होगा।

 

ऐसे हीं और जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

 

FAQ’s:

Question: लूसे केबल क्रिम्प (Cable Crimp) से क्या होता है ?

Answer: अगर केबल क्रिम्प सही से नहीं किया गया तो लग (Lug) के अंदर एयर गैप बन जाएगा। एयर गैप के कारण कुछ समय के बाद लग (Lug) काफी गरम हो कर जल जाता है। यही कारण है की केबल टर्मिनेशन करते समय किसी क्रिम्पिंग एक्सपर्ट (Crimping Expert) से हीं क्रिम्पिंग करवाना चाहिए।

Question: जब बिजली के कारण आग लगती है तो किस प्रकार के फायर एक्सटीन्गुइशेर (Fire Extinguisher) का प्रयोग किया जाता है ?

Answer: जब बिजली के कारण आग लगती है तो CO2 या फिर ड्राई पाउडर (Dry Powder) टाइप फायर एक्सटीन्गुइशेर का प्रयोग किया जाता है।

Question: केबल क्रिम्पिंग करने के लिए कौन सा क्रिम्पिंग टूल सही होता है ?

Answer: केबल क्रिम्पिंग करने के लिए हाइड्रोलिक क्रिम्पिंग टूल (Hydraulic Crimping Tool) सबसे सही होता है। इससे क्रिम्पिंग की फिनिशिंग भी बहुत अच्छी होती है और टर्मिनेशन फ़ैल होने की संभावना भी काफी काम हो जाती है।

इम्पोर्टेन्ट लिंक

फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट क्या है और इसकी क्या विशेषताएं हैं ?

सोलर मॉडल खरीदते समय किन बातो का ख्याल रखना चाहिए ?

सोलर एनर्जी सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं ?

रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाइये ?

इलेक्ट्रिकल वाहन हमारे देश के लिए जरूरी क्यों है ?

सोलर एनर्जी प्रयोग करने के तीन फायदे।

 

हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे (Click Here)

 

 

Related Posts

This Post Has 2 Comments

  1. Its like you read my mind! You seem to grasp so much approximately this, like you wrote the e book in it or something. I feel that you simply can do with some p.c. to force the message home a little bit, however other than that, this is fantastic blog. An excellent read. I’ll certainly be back.

  2. Very useful information provided in a precise manner. The content is amazingly good and very informative.
    Good write-up.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *