Page Content
Reading time 3 Min
सोलर एनर्जी सिस्टम (Solar Energy System)
सोलर एनर्जी सिस्टम (Solar Energy System) क्या है ? अगर हम ध्यान से पढ़े तो इसका जबाब इसी में छिपा है। हम सब ये अच्छे से जानते हैं की सूरज ऊर्जा/एनर्जी का सबसे बड़ा श्रोत है। और हम ये भी जानते हैं की एनर्जी/ऊर्जा न तो कभी नष्ट होती है, न हीं इसे पैदा किया जा सकता है, इसे बस एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
जब इसी एनर्जी परिवर्तन की प्रक्रिया से किसी सिस्टम का निर्माण किया जाता हैं तो उसे सोलर एनर्जी सिस्टम (Solar Energy System) कहते हैं। जैसे अगर हम सोलर कुकर की बात करे तो ये भी एक तरह का सोलर एनर्जी सिस्टम (Solar Energy System) हीं है, फर्क सिर्फ इतना है की हम यहाँ सोलर एनर्जी को हीट एनर्जी में ट्रांसफर कर रहे हैं। पर हम आज जिस विषय में बात कर रहे हैं, यहाँ हम सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी के बदलते हैं।
सोलर एनर्जी सिस्टम (Solar Energy System)दो प्रकार के होते है।
- ऑफ ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम (Off Grid Solar Energy System)
- ऑन ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम (On Grid Solar Energy System)
ऑफ ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम:

जब हम सोलर सिस्टम को किसी भी ग्रिड से नहीं जोड़ते हैं और इसके द्वारा पैदा की गई सारी बिजली को अपने हीं उपयोग के लिए रखते हैं तो उसे ऑफ ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम (Off Grid Solar Energy System) कहते है। ज्यादातर इसका इस्तेमाल वैसे जगह पे किया जाता है जहाँ बिजली की सुविधा कम होती हैं या यूँ कहे बिजली कम आती है।
ऑफ ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम (Off Grid Solar Energy System) में आपको बैटरी अलग से लगवाना होता है जिसे आप सोलर पैनल से जो बिजली बनती है, उससे आप अपने बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। और उस स्टोर किये गए बिजली को रात में या फिर सोलर पैनल बिजली उत्पन्न नहीं कर रही होती है, उस समय आप बैटरी को प्रयोग में ला सकते हैं।
ऑन ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम:

जब हम सोलर सिस्टम (Solar System) को किसी ग्रिड से जोड़ते हैं तो वैसे सोलर एनर्जी सिस्टम (Solar Energy System) को ऑन ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम (On Grid Solar Energy System) कहते हैं।
ऑन ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम (On Grid Solar Energy System) का सबसे बड़ा फायदा होता है की जब हम सोलर पैनल से बनी बिजली का प्रयोग नहीं करते हैं तो ये बिजली ग्रिड में एक्सपोर्ट हो जाती है, और जितनी भी बिजली ग्रिड में एक्सपोर्ट होती है उसका सारा हिसाब किताब नेट मीटरिंग (Net Metering) करता है, और हमारा बिजली बिल भी कम आता है।
ऑन ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम (On Grid Solar Energy System) में सिर्फ सोलर पैनल और इन्वर्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इन्वर्टर DC करंट (Current) को AC में बदलता है, जिससे हम अपने घर के उपकरण चला सकते हैं और बची हुई बिजली जिसका हम इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है, उसे हम ग्रिड या बिजली विभाग को बेच भी सकते हैं।
ऑन ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम के 5 फायदे:
- आप जिस बिजली का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं उसे आप ग्रिड या बिजली विभाग को बेच सकते हैं।
- आपका बिजली बिल काफी कम आएगा, क्यूंकि जिस बिजली को आपने ग्रिड को बेचा है ओ यूनिट आपके बिल में एडजस्ट हो जाएगी।
- कुछ हीं सालो में आपका सोलर सिस्टम का कुल लागत वसूल हो जाएगा।
- आपको सोलर सिस्टम लगवाने के लिए बैटरी लेने की जरूरत नहीं होगी, जिससे आपका खर्च कम हो जाएगा।
- आपको बैटरी रखने के लिए अलग से जगह बनाने की जरूरत नहीं होगी।
FAQs:
Question: ऑन ग्रिड रूफ टॉप सोलर सिस्टम (On Grid Roof Top Solar System) के क्या फायदे है ?
Answer: ऑन ग्रिड रूफ टॉप सोलर सिस्टम (On Grid Roof Top Solar System) के 5 फायदे :
- आप जिस बिजली का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं उसे आप ग्रिड या बिजली विभाग को बेच सकते हैं।
- आपका बिजली बिल काफी कम आएगा, क्यूंकि जिस बिजली को आपने ग्रिड को बेचा है वो यूनिट आपके बिल में एडजस्ट हो जाएगी।
- कुछ हीं सालो में आपका सोलर सिस्टम का कुल लागत वसूल हो जाएगा।
- आपको सोलर सिस्टम लगवाने के लिए बैटरी लेने की जरूरत नहीं होगी, जिससे आपका खर्च कम हो जाएगा।
- आपको बैटरी रखने के लिए अलग से जगह बनाने की जरूरत नहीं होगी।
Question: किस सोलर एनर्जी सिस्टम में हम बिजली को एक्सपोर्ट कर सकते हैं ?
Answer: ऑन ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम (On Grid Solar Energy System)
इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)
भारत में 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर
यामाहा Neo और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन क्या है ?
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?
इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?
इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?
और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।
हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!
Nice explanation you👌👌👌
Thanks for your valuable comment