टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की पांच सबसे दिलचस्प और आकर्षक बातें

Reading time 4 Min

TVS iQube electrical scooter: ऐसे समय में जब प्रदूषण नियंत्रित और पर्यावरण को स्वच्छ रखना एक बहुत हीं महत्वपूर्ण और समाज के लिए अति आवश्यक है, सभी प्रमुख मोटर कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर बढ़ रही हैं। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए टीवीएस मोटर्स ने नया आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) लॉन्च किया है।

TVS iQube electrical scooter
TVS iQube electrical scooter

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की पांच सबसे दिलचस्प और आकर्षक बातें

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) में बहुत सारी बेहतरीन विशेषताएं हैं, जिनके बारे में आज हम यहाँ बात करने वाले हैं जो इस स्कूटर को इतना अनोखा बनती हैं और आपको इसे खरीदने पर विचार क्यों करना चाहिए? यह सिर्फ 1 वेरिएंट और 1 कलर में उपलब्ध है। TVS iQube अपने मोटर से 3000 W की पावर जेनरेट करती है। TVS iQube फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है।

TVS iQube electrical scooter
TVS iQube electrical scooter

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की शानदार फीचर्स

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) एक बहुत शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है क्योंकि इसमें बहुत सारे शानदार फीचर्स है जैसे की :

ब्रुशलेस DC मोटर (BLDC motor)

ड्रम रियर ब्रेक (Drum rear brake)

डिजिटल स्पीडोमीटर (Digital speedometer)

ब्राइट बूट लाइट (Bright boot light)

LED टेल लाइट (LED tail light)

पुश बटन स्टार्ट (Push button start)

आटोमेटिक ट्रांसमिशन (Automatic transmission)

इनबिल्ट एंटी थेफ़्ट अलार्म (Inbuilt anti-theft alarm)

Q-Park असिस्ट (Q-Park assist)

हाइड्रोलिक ट्विन तुबे शॉक अब्सॉरबेर (Hydraulic twin tube shock absorber)

इन आकर्षक फीचर्स के साथ, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) वास्तव में एक बहुत हीं अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित होता है। इसकी सीट बड़ी और काफी आरामदेह है, साथ हीं इसका फुटबोर्ड भी काफी बड़ा है, कंपनी ने बड़े अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और लगेज हुक देकर इसकी व्यावहारिकता पर भी ध्यान दिया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जोड़ने के लिए एक अंडरसीट यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।

TVS iQube electrical scooter
TVS iQube electrical scooter

स्कूटर को पावर देने वाली तीन लिथियम-आयन बैटरी हैं जिनकी सामूहिक रूप से 2.25kWh की पावर रेटिंग है जो की फुल चार्ज होने में पांच घंटे का समय लगाती है और 75 किलोमीटर का रेंज देती है। इसमें 4.4 kW का ब्रुशलेस डीसी (BLDC) मोटर है जो की व्हील पर 140Nm का टार्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे और स्पोर्ट मोड में 78 किलोमीटर प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकता है और साथ हीं  0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्रा 4.2 सेकंड में प्राप्त कर सकती है।

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की आकर्षक कीमत

भारत में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की शुरुवाती कीमत 1,00,752 रूपए है। इसी कीमत में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे की एथर 450X और बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आते हैं पर जब आपको टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) जैसा अच्छा मॉडल उतनी हीं कीमत पर मिल जाए, तो यह आपके लिए बहुत हीं फायदेमंद साबित होता है।

TVS iQube electrical scooter
TVS iQube electrical scooter

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की हाई परफॉरमेंस 

जब आप कोई भी वाहन खरीदने की सोच रहे होते हैं, तो उसके परफॉरमेंस के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है। आखिरकार, एक स्कूटर जो सिर्फ अच्छा दिखता है लेकिन अच्छा परफॉरमेंस नहीं देता है, ऐसे स्कूटर को खरीदना एक घाटे का सौदा साबित होगा।

यही कारण है कि आपको टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) जैसे अच्छे स्कूटर में निवेश करने की जरूरत है जो न केवल अच्छा दिखता है बल्कि इसमें बेहतरीन विशेषताएं भी हैं। पिछले कुछ वर्षों में टीवीएस की गाड़ियों ने अपने अच्छे परफॉर्मन्स से उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया है। इसलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

TVS iQube electrical scooter
TVS iQube electrical scooter

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की प्रभावशाली बैटरी

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बैटरी सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अपने लिए सही इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनते समय, सुनिश्चित करें कि आपको ऐसा स्कूटर मिले जिसमें अच्छी और शक्तिशाली बैटरी हो। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) में एक उत्कृष्ट बैटरी है जो आपको एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर से भी ज्यादा का रेंज देती है।

यह वास्तव में प्रभावशाली है और जब आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको बहुत अधिक मूल्य मिलता है। स्कूटर में 2.25 kWh लिथियम-आयन बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए 5A का चार्जर लगाता है।

TVS iQube electrical scooter
TVS iQube electrical scooter

तकनीकी रूप से मजबूत

जब आप TVS से iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं, तो आपको एक तकनीकी रूप से मजबूत वाहन मिलता है। स्कूटर बहुत हल्का और ज़िप्पी है और यह मुख्य रूप से 4.4 kW मोटर के साथ-साथ 10 डिग्री की ग्रेडेबिलिटी के कारण है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और 150 मिमी का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस है।

स्कूटर का वजन लगभग 118 KG है और इससे सवारी करना और संतुलन बनाना आसान हो जाता है। इसके अतिरिक्त आपको स्कूटर में बहुत प्रभावशाली IP67 पानी और धूल प्रतिरोधी तकनीक मिलती है। इन्ही सब कारणों से टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) काफी लोकप्रिय हो गया है।

TVS iQube electrical scooter
TVS iQube electrical scooter

FAQs:

Question: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की कीमत क्या है ?

Answer: भारत में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत 1,00,752 रूपए है।

Question: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की रेंज या माइलेज कितनी है ?

Answer: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर  एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर की रेंज देती है। 

Question: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube electrical scooter) की बैंगलोर में क्या कीमत है ?

Answer: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैंगलोर में कीमत 1,16,897 रूपए है। 

इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)

भारत में 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

यामाहा Neo और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन क्या है ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के क्या फायदे हैं ?  

इलेक्ट्रिक वाहन में किस प्रकार के बैटरी का प्रयोग किया जाता है ?

इलेक्ट्रिक कार को घर पे कैसे चार्ज करे ?

और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।

हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना  कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

Related Posts

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *