Reading time <1 Min
When was the first electric car made: आजकल इलेक्ट्रिक कार काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और साथ हीं लोगो के आकर्षण का केंद्र भी, पर क्या आपने कभी यह सोचा है की आखिर सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार कब बनी थी, इसका अविष्कार किसने किया, इलेक्ट्रिक कार इतिहास क्या है ?

आज हम यहाँ इसी विषय बात करने वाले है की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार कब बनी थी (When was the first electric car made) और इसका इतिहास क्या है?

सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार कब बनी थी (When was the first electric car made)
पिछले कुछ सालो में इलेक्ट्रिक कार की संख्या और इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है पर इसका महत्वा इससे कही आगे है। वास्तव में आज की इलेक्ट्रिक कार जैसे की टेस्ला मॉडल Y, निसान लीफ, EKUV 100, EXUV 300 शुरुवाती इलेक्ट्रिक कार से काफी एडवांस है पर उनको संचालित करने का तरीका वही है।
यहाँ मैं आपको बता दूँ की जो पहला इलेक्ट्रिक कार का अविष्कार हुआ था उसका श्रेय बहुत से लोगो को जाता है। 1828 में दो वैज्ञानिक मिलकर जिनका नाम हंगेरियन प्रीस्ट (Hungarian priest) और आन्योस जेडलिक (Ányos Jedlik) था, ने एक इलेक्ट्रिक मोटर का आविष्कार किया, और अपनी नई मोटर द्वारा संचालित एक छोटी मॉडल कार बनाई थी।

1832-1839 के बीच रॉबर्ट एंडरसन ने भी एक इलेक्ट्रिक कैरिज (electric carriage) का आविष्कार किया। इसके साथ हीं 1835 में, नीदरलैंड्स के प्रोफेसर सिब्रैंडस स्ट्रैटिंग (Sibrandus Stratingh) और उनके असिस्टेंट क्रिस्टोफर बेकर (Christopher Becker) ने भी नॉन-रिचार्जेबल प्राइमरी सेल (non-rechargeable primary cell) द्वारा संचालित एक छोटे पैमाने की इलेक्ट्रिक कार बनाई थी।
लीड एसिड बैटरी के पहले जो की 1859 में फ्रांस के एक वैज्ञानिक गैस्टन प्लांटे (Gaston Plante) द्वारा किया गया था, इलेक्ट्रिसिटी स्टोर करने के लिए इलेक्ट्रिक कार के पास कोई विकल्प नहीं था, इसके साथ हीं 1881 में फ्रांस के हीं एक और वैज्ञानिक केमिली अल्फोंस फाउरे (Camille Alphonse Faure) ने बैटरी के डिजाइन में काफी सुधार किया। उनके इस सुधार से बैटरी की क्षमता काफी बढ़ी और इसे इंडस्ट्रियल प्रयोग में किया जाने लगा।
अर्थात अपने खुद के हीं स्टोर की हुई एनर्जी के साथ दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार का अविष्कार और सफल परिक्षण पेरिस की सड़क पर अप्रैल 1881 में फ्रांस के अविष्कारक गुस्ताव ट्रौवे (Gustave Trouve) द्वारा किया गया था।

FAQs:
Question: क्या इलेक्ट्रिक कार का मेंटनेंस कॉस्ट ज्यादा होता है ?
Answer: नहीं, इलेक्ट्रिक कार का मेंटनेंस कॉस्ट पेट्रोल या डीजल कार की तुलना में काफी कम होता है।
Question: लिथियम आयन बैटरी की लाइफ कितनी होती है ?
Answer: लिथियम आयन बैटरी की लाइफ लगभग 8 साल या फिर 1,00,000 किलोमीटर की होती है ।
इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में कितना खर्च आता है ?
क्या DC फ़ास्ट चार्जर से इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने से उसकी क्षमता कम हो जाती है ?
और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।
हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महर्वपूर्ण है, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं साथ हीं इस आर्टिकल को लाइक करना ना भूले ।